देवरिया:- देवरिया जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित भाटपाररानी ब्लॉक के बेल्थरा गांव में दो हजार से अधिक संख्या में ग्रामीण रहेंतें हैं, वहीँ बेल्थरा गांव में सरकारी योजनाओं के नाम पर स्वच्छता अभियान के तहत कागजों में जमकर विकास कार्य और शौचालय निर्माण हुआ लेकिन वास्तविकता में ग्रामीणों तक विकास की ये बयार नहीं पहुच पायी. वहीँ आरोप है कि ग्रामप्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने कागजों में विकास कार्य करके बड़ा घोटाला किया है.
वहीँ ग्रामीण के मुताबिक गांव में विकास के नाम पर करोड़ों रुपया का घोटाला हुआ है, स्वच्छता अभियान के नाम पर केवल ईट सजाई गयी और इसे शौचालय का नाम दे दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर सरकार द्वारा दिए गए रुपये को हड़प लिया है… और गांव में एक ही इंटरलॉकिंग को कई बार निर्मित दिखाकर लाखों रुपए हड़प लिए गएँ लेकिन इन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई वर्तमान तक नहीं हो पाई. इसी के साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा मजदूरी के नाम पर घर बैठे पैसा निकाल लिया जाता है । मनरेगा का कार्य कागजो में पूरा तो हो जाता है लेकिन धरातल पर नही देखा जा सकता. इस प्रकरण पर मुख्यविकास अधिकारी ने बताया की मामला संज्ञान में आया है प्रकरण की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी.
Posted By:- Ankush Pal, Janmat News.
Reported By:- Lalbabu, Deoria,UP.