प्रतापगढ़(जनमत):- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कन्हाई थाना अंतर्गत चलाकपुर गांव में दो पक्षों में हुई थी मारपीट जिसमें 7 लोग घायल हुए थे जबकि पुलिस का कहना है कि हवाईफ़ायरिग में चार लोग घायल हुए थे लेकिन पीड़ित परिवार कमलेश गोली चलने से कर राज इंकार प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना अंतर्गत चलाकपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आज सुबह हुई थी जमकर मारपीट में सात लोग हुए थे घायल। मार पीट के बाद शोशल मीडिया पर विडिओ हुआ वायरल जिसमे न ही गोली चली और न ही हवाईफ़ायरिग कि है आवाज।
कंधई पुलिस का कहना है कि हवाई फायरिंग की गई थी जिसमें 4 लोगो को होली के छर्रे लगने से घायल हुए हैं। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि यहां गोली नही चली थी ना तो किसी को कोई गोली के छर्रे लगे हैं मनगढ़ंत कहानी बना रही है कन्हाई पुलिस पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाना चाह रही है कन्हाई पुलिस कुछ दिन पहले रास्ते का विवाद सुलझाने गई हुआ थी घायलो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां डॉक्टरों अनूप सिंह का कहना है कि गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।