रामपुर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में शनिवार को तहसील शाहबाद में जमकर बबाल देखने को मिला जहाँ रजिस्ट्री कार्यालय पर एक बैनामे को लेकर जमकर मारपीट हो गई मारपीट के बाद कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई | इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया।
आपको बताते चले शनिवार को शाहबाद तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जा रहा था | इस दौरान इसी बिल्डिंग में द्वितीय तल पर रजिस्ट्री कार्यालय पर एक बैनामे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई और जमकर बवाल देखने को मिला |
ग्राम भौरकी जदीद के निवासी नेमचंद की पत्नी धनवती का आरोप है की पटवाई क्षेत्र के ग्राम भौरका पूरन सिंह ने शुक्रवार को उसके पति नेमचंद्र को जबरन पैसों के लेनदेन को लेकर पटवाई थाना पुलिस द्वारा जबरन उठवा लिया और रात भर हवालात में बंद रखने के बाद पुलिस द्वारा आज यानी शनिवार को रजिस्ट्री कार्यालय शाहबाद पर बैनामा करा दिया |
जानकारी होने पर हम लोग तत्काल जहाँ पहुँचे और जब हमने विरोध किया तो उक्त लोगों ने हमारे साथ मारपीट कर दी। बरहाल इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है | अभी इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है | आपको बताते चलें पटवाई पुलिस का यह पूरा मामला है | पटवाई पुलिस ने नेमचंद को 151 में आरोपी बनाते हुए उसका चालान कर दिया जहाँ शनिवार को समाधान दिवस चल के चलने के कारण उसे 2:15 बजे जमानत दी गई | लेकिन इससे पूर्व 1:35 पर रजिस्ट्री कार्यालय में पुलिस की कस्टडी में आराजी ग्राम भौरकी कदीम गाटा संख्या 137 रकबा 0.1619 का बैनामा पड़ोसी गाँव के रहने वाले ग्राम भार का निवासी पूरन के नाम कर दी गई | अब बड़ा सवाल यह है जब पुलिस ने आरोपी मुलजिम बनाया तो जमानत से पूर्व उसकी रजिस्ट्री कैसे हो गई और पुलिस मुख दर्शक बनकर ये सब कैसे देखती रही।
आपकी जानकारी में बताते चलें भूतल पर चल रहा था तहसील समाधान दिवस प्रथम तल पर है ग्रामीण न्यायालय और द्वितीय तल पर रजिस्ट्री कार्यालय उपस्थित है | जबकि ग्रामीण न्यायालय में भी पुलिस बल तैनात रहता हे और तहसील परिसर में तो गार्ड रूम बना हुआ है | इसके अतिरिक्त तहसील अधिकारियों के पास भी होमगार्ड जवान तैनात रहते हैं |
वहीं नेमचन्द की पत्नी धनवती का आरोप है की उसके पति का जबरन बैनामा कराया गया है। और पूरन सिंह के गुंडों ने विरोध करने पर उसके व उसके परिजनों से मारपीट की है।
बरहाल इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है , नाही परिजनों की ओर से कोई तहरीर दी गई है।