मेरठ (जनमत) :- पश्चिम उत्तर प्रदेश में नकली तेल का काला कारोबार अभी भी जारी है। एसटीएफ की टीम ने न्यारा पेट्रोल पंप पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बात करे अगर मेरठ की तो मेरठ में 5 पेट्रोल पंप पर एसटीएफ की टीम में छापा मारा है ।इन पेट्रोल पंप पर समानांतर ऑटोमेशन सिस्टम लगा कर मिलावट को अंजाम दिया जा रहा था। नकली डीजल पेट्रोल मिलाकर रोजाना लाखों के मुनाफे को ये लोग डकार रहे थे।
यह तस्वीरें न्यारा पेट्रोल पंप की है । जहां एसटीएफ की टीम में छापा मारा है। एसटीएफ डीएसओ और लोकल पुलिस ने मिलकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक साथ न्यारा के लगभग सभी पेट्रोल पंप पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो ये लोग मशीनों में एक समानांतर ऑटोमेशन सिस्टम लगाकर बड़े हुए स्टाक को मैनुपुलेट कर रहे थे ।यानि अगर पेट्रोल पंप पर 10000 लीटर पेट्रोल स्टॉक में है और उसमें 10000 लीटर ही नकली सॉल्वेंट मिला दिया गया तो भी स्टॉक में केवल 10000 ही शो करेगा। लेकिन हकीकत में 20000 लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा था। मेरठ में कमोबेश यही हकीकत न्यारा के सभी पेट्रोल पंप की यही स्थिति है। एसटीएफ की टीम ने पांच पेट्रोल पंप पर छापा मारकर गड़बड़ियों को पकड़ा है। वही न्यारा पेट्रोल पंप के सेल्स ऑफिसर ने भी इस समानांतर ऑटोमेशन सिस्टम की पुष्टि की है।
REPORT- NARENDRA GAUTAM..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..