मथुरा (जनमत) :- देश भर में आज से नवरात्रों की शुरुआत हो गई है | चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों के द्वारा बड़े ही आस्था और भक्ति भाव के साथ देवी माँ की पूजा अर्चना की जा रही है | सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है | लोग दीप जलाकर जल चढ़ाकर पुष्प आदि भेट कर माता को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लेने में जुटे हुए हैं ।
लेकिन इस बार की नवरात्रि भक्तों को विशेष नजर आ रही हैं क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार मंदिरों के आसपास के क्षेत्र में विशेष साफ सफ़ाई करने के निर्देश दिए हैं | वहीं , मंदिरों पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवं रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ किए जाने के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने देवी मंदिरों पर विशेष इंतजाम किए हैं |
नगरी क्षेत्र में मथुरा वृंदावन नगर निगम ने प्रमुख चार मंदिरों पर विशेष इंतजाम किए है जिनका नगर आयुक्त अनुनय झा ने स्थलीय निरीक्षण किया । नगर आयुक्त ने कंकाली देवी मंदिर पर पूजा अर्चना की और आरती उतारी इसके बाद चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में महिलाओं को सम्मानित किया और वार्ड नंबर 45 की सफाई कर्मी महिलाओं को वर्ष 2023 की जैकेट भेट की गई है |
इस दौरान नगर आयुक्त का यह भी कहना है कि आने वाले समय में एक दिन पूर्व महिला पार्षदों तो एक दिन निगम की महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिसका प्लान तैयार किया जा रहा है ।