नामांकन करने पहुंचे पीडीएम गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी गगन प्रकाश ,भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई नोंकझोंक

UP Special News

 

वाराणसी (जनमत ) :- वाराणसी में 7 से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है|  पीडीएम के लोकसभा प्रत्याशी गगन प्रकाश अपना नामांकन करने नामांकन स्थल पहुंचे कि नामांकन स्थल से कुछ दूरी पर ही भाजपा समर्थकों और गगन प्रकाश के समर्थकों में नोंकझोंक हो गई व हाथापाई हो गई। जिससे वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने सभी को तत्काल प्रभाव से नामांकन स्थल के बाहर किया और इसके बाद गगन प्रकाश यादव अपना नामांकन करने अपने प्रस्तावको के साथ परिसर में पहुंचें। वही मीडिया से बातचीत करते हुए गगन प्रकाश यादव ने कहा कि बनारस का बुनकर पूरी तरह से बेहाल है | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद होने के बावजूद बुनकरों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है| किसानों की जमीन योजनाओं के नाम पर गुजराती गैंग को सौंपी जा रही है। गुजरात के प्रत्याशी को हराने के लिए बनारस का लाल गगन प्रकाश यादव नामांकन करने जा रहे हैं|

वही भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई नोंकझों को लेकर गगन प्रकाश यादव ने कहा कि जिनको यह आंदोलन की ताकत अच्छी नहीं लग रही है| जो कह रहे हैं कि आप ऐसा ना करिए वैसे ना करिए लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ताओं से लड़ने पर उतारू है। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करेंगे इनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे हमारे नामांकन जुलूस में घुसकर हम लोगों पर हमला किया गया है | और जो हमला किया है |वह संयोजक है भाजपा काशी क्षेत्र का ऐसे पदाधिकारी के ऊपर लीगल कार्रवाई करेंगे|

REPORTED BY – UMESH SINGH

PUBLISHED BY – GAURV UPADHYAY