निकाय चुनाव पर डी.जी. स्पेशल प्रशांत कुमार का बयान

निकाय चुनाव पर डी.जी. स्पेशल प्रशांत कुमार का बयान

UP Special News

लखनऊ (जनमत ) :-  उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव पर डी.जी. स्पेशल प्रशांत कुमार ने अपने बयान में कहा कि यूपी पुलिस निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है | भयमुक्त,निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस तैयारी कर ली है | उत्तर प्रदेश  में इस बार 2 चरणों में निकाय चुनाव होंगे | उन्होंने अपने बयान में यह कहा  है कि 110 कम्पनी PAC, 49152 होमगार्ड की तैनाती होगी।

वहीं , 16252 निरीक्षक, 91185 मुख्य आरक्षी की तैनाती की गयी है | निकाय चुनाव के लिए उन्होंने बताया कि  CAPF की 70 कम्पनी की मांग की गई है और मुख्यालय स्तर पर चुनाव सेल गठित किया गया। डी .जी. लॉ एंड आर्डर  स्पेशल प्रशांत कुमार ने यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा |इस बार निकाय चुनाव के लिए 13757 मतदान केन्द्र, कुल 43263 मतदेय स्थल हैं।

Published By :- Vishal Mishra