निकाय चुनाव में भाजपा सबसे आगे:- बृजेश पाठक

UP Special News राजनीति

भदोही (जनमत):- भदोही जनपद की गोपीगंज नगर पालिका क्षेत्र में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा सबसे आगे है अन्य विरोधी दल के नेता तो चुनाव प्रचार में तक नहीं निकल रहे उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में 80 में से 75 सीटें बीजेपी जीतेगी और वही महागठबंधन पर कहा कि ऐसे गठबंधन हमेशा फेल साबित हुए हैं।

गोपीगंज नगर के रामलीला मैदान में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के द्वारा गरीबों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हर क्षेत्र का बड़े पैमाने पर विकास हुआ उन्होंने इस मौके पर कहा कि भदोही समेत उत्तर प्रदेश में भाजपा निकाय चुनाव में सभी सीटों पर बहुत आगे है विपक्षी दल के नेता तो चुनाव प्रचार में तक नहीं निकल रहे सपा शासनकाल में गुंडे, माफिया और बदमाशों से आम जनता परेशान थी  अब लोग कानून व्यवस्था और गरीबों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भाजपा के प्रति बड़ा भरोसा जता रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर जिस तरह से चर्चाएं चल रही हैं इस तरह के गठबंधन 89 से हो रहे हैं इसका कोई मतलब नहीं यह गठबंधन हमेशा फेल साबित हुए हैं । आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 में से 75 सीटें सिर्फ भाजपा जीतेगी।

Reported By:- Anand Tiwari

Posted By:- Amitabh Chaubey