निर्णायक मुकाबले में सीएसके सीसी महुआ का रहा दबदबा, मैच जीतकर ट्राफी किया अपने नाम

UP Special News

बलरामपुर/जनमत/03 जनवरी 2025। जनपद के इटईरामपुर में आयोजित एम एम क्रिकेट ट्राफी के निर्णायक मुकाबले में सी एस के सी सी महुआ का रहा दबदबा। मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम किया। पूर्व प्रधान फखरूददीन खान के संयोजन में आयोजित एम एम क्रिकेट ट्राफी के निर्णायक मुकाबले में सी एस के सी सी महुआ ने मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव कांग्रेस धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सिंह ने क्रमशः ढाई लाख व सवा लाख नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इटईरामपुर के कर्बला मैदान में फखरूददीन खान के संयोजन में आयोजित एम एम क्रिकेट ट्राफी के निर्णायक मुकाबले में सीएसके सीसी महुआ व बेवफा टी स्टाल सीसी इटईरामपुर के बीच खेला गया। टास जीत कर बेवफा टी स्टाल सीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 14 ओवर में बेवफ़ा टी स्टाल सीसी ने 105 रन का स्कोर बनाया। जिसमें सर्वाधिक 46 रन शकील बरेली ने बनाया। जवाबी पारी में सीएसके सीसी महुआ ने तेरहवें ओवर में और 6 बॉल शेष रहने पर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विकास तिवारी कैरी ने 48 रन का योगदान दिया। विजेता टीम के अंकित सिंह कलकी मैन आफ द मैच रहे।

उपविजेता टीम के मोहसिन बेस्ट बैट्समैन व जावेद मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। मुख्य अतिथि धीरेंन्द्र प्रताप सिंह धीरू सिंह ने कहा कि खेल में जीतना हारना नहीं वरन प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है खेल से समाज में भाईचारे की भावना को बल मिलता है। खेल खिलाड़ियों व दर्शकों को संयमी व धैर्यवान बनाता है।आयोजक फखरूददीन खान ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आगामी अप्रैल माह में आयोजित क्रिकेट कप के विजेता टीम को दस लाख रुपये व उपविजेता टीम को पांच लाख रूपये दिये जायेंगे। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन में काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने खेल का आनन्द लिया और चर्चा का विषय बना रहा।इस अवसर पर वसीम मलिक, अदनान खान, दिलीप जायसवाल का विशेष योगदान रहा। समापन के अवसर पर तौकीर अहमद, जमीर मलिक, डाक्टर मजहर, शहजाद, मलिक मुहम्मद, बदरूददीन, कलामुददीन, गुज्जी लाल चौहान प्रधान गजपुर ग्रिंट, डाक्टर मुहम्मद अहमद, सोनू गुप्ता, राजेश प्रधान, जावेद खान, डाक्टर एहसान, डाक्टर रहीम, आसिफ, कौसर, नबीउल्लाह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

REPORTED BY GULAM NAVI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR