निर्माणाधीन शौचालय के ऊपर से गुजरी 11हजार विद्युत लाइन ने ली तीन की “जान”….

UP Special News

सीतापुर:- यूपी के सीतापुर जिले  के विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत दुगाना में ग्राम प्रधान  के द्वारा  सामुदायिक का निर्माण कराया जा रहा था। सामुदायिक शौचालय बना रहे कारीगरों पर 11हजार विद्युत लाइन गिर गयी  जिसमें विनीत कुमार उम्र 18वर्ष  नीरज कुमार उम्र 14वर्ष  निवासी दुगाना व राजगीर मिस्त्री अनिल कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी  शाहपुर शेखना  की घटनास्थल पर ही जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई जिसमें 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है अगर सूत्रों की मानें तो इस घटना का अंजाम केवल प्रधान की मनमानी के कारण हुआ है क्योंकि जिस जगह पर सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा था उस जगह पर ग्रामीणों के द्वारा मना किया गया था क्यों कि शौचालय के ऊपर 11हजार विद्युत लाइन निकली हुई थी.

प्रधान ने अपनी मनमानी के चलते वही उपयुक्त जगह बता कर शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया ग्राम प्रधान इसको ठेकेदारों से बनवाना चाह रहे थे लेकिन उपयुक्त जगह न देखकर किसी ठेकेदार ने यह जहमत नहीं उठाई थी किसी ठेकेदार के द्वारा ना बनवाए जाने पर प्रधान ने अपनी मनमानी करते हुए स्वयं शौचालय निर्माण का कार्य उसी जगह पर करवा दिया जिसका अंजाम मजदूर और राजगीर मिस्त्री को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ा। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसका इस्टीमेट जे ई ने बनाया होगा स्थली निरक्षण भी किया होगा जिसमे 11 हजार विद्युत लाइन के नीचे का नक्शा कैसे पास हुआ हैं यही एक बड़ी लापरवाही जेई खण्ड विकास अधिकारी के साथ सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान की सामने आई है आखिर इस तीनो मजदूरों की मौत का जुम्मेदार कौन होगा यह एक अपराध किया गया है जिसकी सजा इन बेईमान करचार्यों को मिलना चाहिए वही सूचना पर  उपजिलाधिकारी लहरपुर राम दरश और थाना प्रभारी सकरन अनिल कुमार मय फोर्स के साथ  मौके पर तत्काल पहुंचे तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया।

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Anoop Pandey, Sitapur.