कुशीनगर(जनमत) :- यूपी के कुशीनगर जिले में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के मौके पर युवा संगठन की ओर से बृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वहीँ इस बार युवा संगठन ने नेताजी की जयन्ती को राष्ट्रीय स्तर पर यादगार बनाने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. युवाओं ने सरकार से इस दिन को राष्ट्रीय युवा संकल्पोत्सव के रुप में मनाये जाने की मांग रखी है.
आज के दौर में युवाओं में सेल्फी का एक विशेष महत्व बन गया जिसको देखतें हुए यह कार्यक्रम नेता जी से जोड़कर किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में युवाओं ने जिले के चौक-चौराहों पर नेताजी के चित्र के साथ सेल्फी कार्यक्रम चलाकर लोगों को इस मुहिम से जोड़ा, कार्यक्रम आयोजक ने इस अभियान के बारे में बताया कि सरकार इस दिन को युवा संकल्प दिवस के रुप में मनाने की घोषणा करें. आम लोगों को नेताजी के जीवन की जानकारी देने के लिए पडरौना नगर में 22 जनवरी को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
Posted By :- Ankush Pal