नोएडा विकास प्राधिकरण के सी0 ई0 ओ0 का निरीक्षण, खामियों को दूर करने के निर्देश :

UP Special News

नोएडा (जनमत) 30 नवम्बर 2024 :-  उत्तर प्रदेश के जनपद नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम० द्वारा नोएडा क्षेत्र के वर्क सर्किल-10 जन स्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग से सम्बन्धित कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस०पी० सिंह, महाप्रबन्धक व आर०के० शर्मा, परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य द्वितीय उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा कई निर्देश दिये गये जिनमें सेक्टर -124 में पार्किंग हेतु निर्धारित भूखण्ड सं0- PK-1 पर पजल पार्किंग एवं व्यवसायिक गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जो एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास सड़क के किनारे लगी टाइल्स निकली हुई पायी गई जिसको लगाने, गोलचक्कर चौराहे के सौन्दर्यकरण के निर्देश दिये गये साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पारा फुटपाथ के पीछे भाग की उचित ढंग से सफाई एवं एक्सप्रेस वे के मध्य ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाने व घास लगाकर विकसित करने करने के निर्देश दिये गये।

एक्सप्रेस वे पर सैक्टर-44 व 125 के मध्य सेंट्रल वर्ज पर लगे फाउंटेन (Fountain) की दीवारों की उचित प्रकार से सफाई करने व ग्रेनाइट स्टोन की पॉलिस के साथ ही एक्सप्रेस वे पर चरखा T-Point के चारों तरफ लगे कुछ स्टोन पिलर गिर गये है। जिनको मरम्मत कर पुनः स्थापित करने एवं एक्सप्रेस वे के कई अंडरपासेज (underpass) के पास की Slope वाली भूमि की सफाई कर विभिन्न रंग के बोगन बेलिया के पौधे रोपण करने एवं सौन्दर्याकरण करने के निर्देश के साथ ही  एक्सप्रेस वे पर सर्विस रोड पर लगे हुए पेडों की कटिंग (Trimming) कर सौन्दर्गीकरण एवं कच्ची पटरी से मिट्टी के ढेरो का हटवाते हुए ड्रेसिंग करने के निर्देश दिये गये।

नोएडा के सैक्टर-157 स्थित TCS कम्पनी के साथ औद्योगिक सैक्टरों में प्रवेश करने वाले मार्ग एवं फुटपाथ पर सफाई के साथ कोंडली ग्राम के मुख्य मार्ग पर गणेश्वरम बैंकेट व रेस्टोरेट का निर्माण प्रगतिरत पाया गया। उक्त भूमि का उपयोग एवं निर्माण की अनुमति के सम्बन्ध में रिकार्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-151-152 के सम्मुख मुख्य मार्ग पर उद्यान विभाग द्वारा पेडों की Trimming की गई है लेकिन  Trimming के बाद पेड़ों को सडकों के किनारे एकत्रित किया गया है। उनको उठवाने एवं उचित ढंग से सफाई करने हेतु निर्देश दिये गये। ग्राम कोडली के समीप मुख्य मार्गों एवं खाली भूमि पर अवैध रूप से मार्किट लगााकर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। उक्त भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं नौएडा प्राधिकरण की भूमि के बार्ड लगाने हेतु निर्देश दिये गये। सैक्टर-150 गोलचक्कर के चौराहे का Improvement Plan एवं सौन्दर्गीकरण करने के निर्देश दिये गये।

सैक्टर-151 AT’S Homes सोसायटी के पास फुटपाथ पर लगे पेडों के चारों ओर टाइल्स उखाडकर स्थल पर पडी पायी गयी, जिन्हे हटाकार उचित फिनिशिंग करने के निर्देश दिये गये। NPX सैक्टर-151 के सम्मुख चौराहे का Improvement Plan एवं सौन्दर्याकरण करने के निर्देश दिये गये। वर्क सर्किल-10 के क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर पेडों की Trimming करने की आवश्यकता है। उद्यान विभाग को 10 दिवसों में पेडों की झटाई करने हेतु निर्देश दिये गये। ग्राम बंदौली के मुख्य मार्ग के साथ खाली पड़े भूखण्ड पर अवैध अतिक्रमण कर चारदीवारी का निर्माण प्रगतिरत पाया गया। उक्त चारदीवारी को हटाने एवं नौएडा प्राधिकरण भूमि के बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिये गये। एक्सप्रेस वे साथ कुछ स्थानों सैक्टर 153 व 154 के पास पानी भरा हुआ पाया गया। उक्त हेतु मुख्य नाले का मिलान हिण्डन नदी से करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर 7 दिवसों में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। एक्सप्रेस के अंडरपास के ऊपर सर्विस रोड की चौडाई कम हो गई जिसके कारण दुर्घटना की सम्भावना के दृष्टिगत Reflector लगाने के निर्देश दिये गये।

 

Special Report: Abhilash Bhatt

Posted By- Ambuj Mishra