अयोध्या(जनमत):- कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी देवोत्थानी, तुलसी विवाह एवं भीष्म पंचक एकादशी के रूप में मनाई जाती है| इस एकादशी के दिन अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा की जाती है| मान्यता है कि यह परिक्रमा भक्तों के पापों को नष्ट कर उन्हें मोक्ष प्रदान करती है|
पंचकोसी परिक्रमा कल रात साढ़े आठ बजे से शुरू हो कर आज पूरे दिन चलेगी जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।नगर निगम की तरफ़ से श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह विश्राम स्थल बनाये गए है। पूरे परिक्रमा मार्ग पर बालू डलवाया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं के पैर में कंकड़ पत्थर न लगे। पुलिस प्रशासन की ओर से जगह जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है।
सीओ अयोध्या डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है पूरी परिक्रमा को ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी । हाइवे पर रुट डाइवर्जन किया गया है । उन्होंने बताया कि जिस प्रकार दो दिन पहले चौदह कोसी परिक्रमा में 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की और अनुनाम ये लगाया जा रहा है की पंचकोसी परिक्रमा में उससे ढेड़ गुना भीड़ होगी।