देवरिया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के लार थाना का मटियरा जगदीश गाव जहां बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनती नदी को नाव से पार कर पढ़ाई करने जाते हैं । इस समय नदी की धारा इतनी तेज रहती है कि पार करते वक्त छात्रों के बह जाने का खतरा भी रहता है । लेकिन सरकार और प्रशासन का ध्यान इन मासूमो पर नही है शायद वे किसी बड़े घटना के होने इंतजार कर रहे है ।
अम्बेडकर पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए दूर दराज से सैकड़ो बच्चे रोज आते है सारे बच्चे नदी के उस पार से अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ने आते है । दरअसल गांव से गुजरने वाली छोटी गंडक नदी में इस समय प्रवाह काफी तेज होता है । बच्चे जान जोखिम में डाल कर पढ़ने को मजबूर है । वही बच्चो ने बताया की पढ़ाई करने के लिए उन्हें अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर होना पड़ता है. डर लगता है लेकिन कर भी क्या सकते है पढाई भी तो जरुरी है । वहीँ जिलाधिकारी ने बताया की हमने इस मामले में पहले यह अपील की है इस तरह से परिजन अपने बच्चो को स्कूल बिलकुल न भेजे …. जो सड़क मार्ग है उससे पढ़ने आये ! इस तरह से समय तो बचता है लेकिन कोई अप्रिय घटना घटने का अंदेशा हमेशा बना रहता है, अगर पुल का निर्माण हो सके तो इसका संज्ञान शासन तक पहुचायेंगे जिससे अगले वर्ष इस तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े !