पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन “हाई अलर्ट”…

UP Special News

 फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले में पराली जलाने के बढ़ते मामलो को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और सेटेलाइट से इसकी निगरानी कराई जा रही है जिले में अब तक सेटेलाइट से 26 स्थानों पर पराली जलती हुई मिली है और जांच के दौरान 21 स्थानों की पुष्टि हुई है , जिसके बाद अब तक 11 किसानो से 27 हजार से अधिक रुपए का जुर्माना वसूला गया है और बिना एसएमएस लगाए धान काट रहे 16 हार्वेस्टर मशीनो को सीज भी किया गया है।

वहीँ राजस्व टीम व कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक ग्राम सभाओं में चौपाल के माध्यम से किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही कृषि विभाग द्वारा पराली दान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है साथ ही पराली को सड़ाने के लिए किसानों को मुफ्त वेस्ट D कंपोजर वितरित किया जा रहा है।

REPORT- BHEEM SHANKAR..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..