लखनऊ(जनमत). स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के वासियों को ढेरों तोहफा देने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के गाड़ी मालिकों के लिए अब 15 अगस्त से गाड़ी के पेपर साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। अब आप अपने गाड़ी के पेपरों को आपको डिजिटल लॉकर एप या फिर एम परिवहन एप पर रखना होगा।
भारत सरकार ने जनता को राहत देने के लिए कई नए नियमों में बदलाव किया है। इन मामलों को लेकर सरकारी गजट भी जारी कर दिया है। गजट के अनुसार प्रदेश सरकार 15 अगस्त तक शासनादेश जारी कर देगी। अक्सर लोग अपने गाड़ी के पेपर खोने,या गिर जाने के डर से साथ ले कर नहीं चलते है.
वही जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय समय-समय पर गाड़ी मालिकों को राहत देने के लिए नियमावली में बदलाव करता है। इसी क्रम में बीते 12 जुलाई को सरकारी गजट जारी किया गया। उसमें नए नियमों को 15 अगस्त तक शासनादेश बनाकर लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।
ये भी पढ़े –