संभल(जनमत):- उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने कय्यूम हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक मृतक आरोपियों के घर आकर उनकी बेटी से बात किया करता था | जिससे खफा होकर पिता पुत्र ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया | इस हत्याकांड में सीसीटीवी कैमरा एक बार फिर मददगार साबित हुआ।
पूरा मामला जनपद संभल के असमोली थाना इलाके के ग्राम मालपुर उर्फ मल्लूपुरा निवासी 35 वर्षीय कय्यूम बीते 1 अप्रैल को रामपुर में एक मुकदमे की पेशी पर जाने के लिए घर से बाइक से निकला था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा , जिसके बाद परिजनों ने 2 अप्रैल को दिन में असमोली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी वही कय्यूम की तलाश करते वक्त पुलिस और परिजनों को गांव के ही जंगल में कय्यूम की जली हुई अवस्था में लाश मिली | जबकि उसकी बाइक भी जली हुई थी इस मामले में मृतक के भाई सय्यूम ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था वहीं कय्यूम हत्याकांड के लिए एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने पुलिस टीम गठित की थी|
रविवार को पुलिस ने कय्यूम हत्याकांड से पर्दा उठाया एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बहजोई स्थित पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सर्विलांस एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कय्यूम हत्याकांड का खुलासा हुआ है एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में उसी के गांव का रहने वाला इरफान और उसका बेटा शामिल हैं उन्होंने बताया कि मृतक कय्यूम का गांव निवासी इरफान के घर आना जाना था इससे परेशान होकर इरफान ने दूसरी जगह जाकर किराए पर मकान लिया और परिवार के साथ रहने लगा पुलिस के अनुसार आरोपी इरफान ने बताया कि मृतक कय्यूम का उसके घर आना बंद नहीं हुआ और वह किराए के मकान में भी आने लगा और उसकी बेटी से बात किया करता था इस पर आरोपियों की मृतक से लड़ाई झगड़ा भी हुआ था इसी बात को लेकर आरोपी इरफान ने अपने बेटे के साथ मिलकर कय्यूम को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया वारदात वाले दिन कय्यूम उसके घर आया था |
एसपी के अनुसार पिता पुत्र ने सबसे पहले कय्यूम की अपने घर में ही रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में पिता पुत्र उसकी डेड बॉडी को बाइक पर रखकर घटनास्थल पर ले गए यहां साक्ष्य मिटाने के लिए सबसे पहले कय्यूम के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और बाद में उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पिता पुत्र यहां से भाग लिए एसपी ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी फुटेज मददगार रही उन्होंने बताया कि जिस पेट्रोल पंप से आरोपी इरफान ने पेट्रोल खरीदा था उसके कैमरे में इरफान और उसका बेटा हाशिम बाइक पर साफ नजर आ रहे थे जबकि मृतक कय्यूम बीच में बैठा हुआ था इसके अलावा घटनास्थल वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी आरोपी कैद हुए उन्होंने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर कांड का खुलासा करने वाली टीम को ₹10000 का इनाम दिया गया है।
Reported By- Ramvresh & Sarvesh Kumar
Published By- Ambuj Mishra