हरदोई(जनमत):- हरदोई में पुरानी पेंशन बहाली संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया और रैली निकालकर पेंशन बहाली को लेकर 20 सूत्रीय मांगों का पत्र अधिकारियों को दिया।कर्मचारियों ने कहाकि यह वर्ष चुनावी वर्ष है जिस प्रकार से देश की पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है हमें विश्वास है कि सरकार यूपी में भी पुरानी पेंशन को बहाल करेगी।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह लड़ाई हम सभी कर्मचारियों को अपने स्तर से मजबूती के साथ लड़नी है।उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी कर्मचारी की पीड़ा नजर नहीं आ रही है जिसके चलते अभी तक हमारी किसी भी मांग का समाधान नहीं हो पाया।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की मांग पिछले 15 सालों से चली आ रही है जिसका शासनादेश अभी तक प्रदेश सरकार ने लागू नहीं किया है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey