गोरखपुर (जनमत) :- गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए ए डी जी जोन डॉ. के एस प्रताप कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंटरनेशनल इंडो नेपाल बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जाएगा । चुनाव के 72 घंटे पहले बॉर्डर पर चेकिंग की जाएगी । इसके लिए 103 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। Adg जोन डॉ के एस प्रताप ने बताया कि मादक पदार्थ शराब की तस्करी आदि गतिविधियां रोकने के लिए गोरखपुर जोन के पांच जिला और लखीमपुर खीरी और पीलीभीत मिलकर सात जिले नेपाल बॉर्डर को टच करते हैं ऐसे में यहां पर दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है और चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग की जाएगी एसएसबी के अधिकारियों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर मेरे द्वारा लगातार मीटिंग की गई है नेपाल के रूपाडीहा और महाराजगंज जिले में बैठक करके अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए यहां पर चौकसी बरती जाए इसके साथ ही चेक पोस्ट पर नेपाल फोर्स, नेपाल प्रहरी का पूरा सहयोग मिल रहा है।
नेपाल के पुलिस अधिकारियों को यहां के संदिग्धों व अपराधियो की सूची दी गई है उनपर कार्यवाही करने के लिए जो वहाँ पर रह रहे है। नेपाल के पुलिस अधिकारियों ने भी भारत में उनके यहाँ के संदिग्धों की सूची दी है। दोनों देशों के तालमेल से लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
REPORTED BY:- AJEET SINGH..
PUBLISHED BY; ANKUSH PAL…