लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज थाना प्रभारी निरिक्षक अनिल कुमार और पुराना किला चौकी इंचार्ज कमलेश राय के कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए और शान्ति व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के साथ ही अपने मानवीय कार्यो के चलते क्षेत्रवासियों ने इनकी प्रशंसा की है. आपको बता दे कि हुसैनगंज थाना अंतर्गत पुराना किला चौकी के महावीर पुरी निवासी शिवा यादव पुत्र स्वर्गीय नंदकिशोर यादव के घर में अचानक सुबह गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। वहीँ मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी फ़ायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद वहां पहुचें फ़ायर इंस्पेक्टर और उनकी टीम द्वारा आग पर बड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया गया. हालाँकि तब तक घर पर रखा हुआ सारा समान जलकर खाक हो चुका था.
वहीँ इस हादसे के बाद पीड़ित के घर परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। वही इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों और हुसैनगंज इंसपेक्टर अनिल कुमार द्वारा उनके खाने-पीने की जरुरत के सामानों का इंतज़ाम तत्काल उनके द्वारा मुहैया कराया गया है. इसके साथ ही हुसैनगंज इंसपेक्टर द्वारा परिवार को गृहस्थी का सामान भी उपलब्ध कराया गया। जिससे शिवा यादव के परिवार को इस विषम परिस्थितियों में पुलिस का नया रूप देखने को मिला। पुलिस के इस सहयोगपूर्ण कार्य से शिवा के परिजनों के साथ जनता भी पुलिस की प्रशंसा कर रही है और पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। वहीँ ऐसे कम ही मौके देखने को मिलते हैं जहाँ पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा लोगो के सामने उजागर होता है.
Posted By :- Ankush Pal