पुलिस के गुड वर्क की खुली पोल

पुलिस के गुड वर्क की खुली पोल

UP Special News

अलीगढ़(जनमत):- बुजुर्गों की कहावत है कि पुलिस कैसे रस्सी का सांप बनाती है यह कहावत उस वक्त सटीक बैठ गई जब एक युवक को चौकी इंचार्ज द्वारा फोन करके थाने बुलाया  गया और पुलिस ने नशीला पदार्थ दिखाते हुए एनडीपीएस में फर्जी मुकदमा लगा कर  थाना अध्यक्ष ने युवक को जेल भेज दिया जहां एक और उत्तर प्रदेश के मुखिया  और भाजपा के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश पुलिस के पीठ थपथपा रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुखिया द्वारा पुलिस के कामों की सराहना करते हुए थक नहीं रही है  वही उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले मैं तैनात एसएसपी का वीडियो जिस तरह से  पूरे प्रदेश भर में वायरल हो रहा है और उस वायरल वीडियो में पुलिस की  किरकिरी कर कर रख दी और कप्तान साहब अपने पद और सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होकर निर्दोष पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा लिखा रहे हैं और अपने आप  को  निर्दोष साबित करने में  पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने पद का दुरुपयोग  करते हुए जुटे हुए हैं|

वहीं जिला अलीगढ़ के अंदर भी थाना अकराबाद के कस्बा  कौड़ियागंज चौकी इंचार्ज द्वारा कोडियागंज के रहने वाले एक युवक से सट्टे का कारोबार कराया जा रहा था क्षेत्र में सट्टे का कारोबार कर रहे युवक को  जब इस बात की जानकारी हुई की चौकी इंचार्ज कौड़ियागंज को थाना अकराबाद से  अटैच कर दिया है तो युवक ने सट्टे का कारोबार बंद कर दिया उसी दौरान चौकी  इंचार्ज का सट्टा का कारोबार करने वाले युवक के मोबाइल फोन पर कॉल करते हुए  युवक से चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए कहा कि उसका तबादला चौकी  कौड़ियागंज से थाना अकराबाद में हो गया है चौकी पर जो पैसों का लेनदेन होता  था उस पैसे के लेनदेन का थाना अध्यक्ष को जानकारी हो गई है और अब सट्टे के  खेल के कारोबार को चौकी से मैनेज नहीं होगा क्योंकि पूरा मामला थाना अध्यक्ष की जानकारी में आ गया है यह सट्टे का खेल थाना अकराबाद के अंदर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में होगा|

वही उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रताड़ित कर सताए भाई को झूठे केस में फंसा कर जेल भेज देने के बाद जेल गए युवक के भाई मुकुल वार्ष्णेय घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बा कोडियागंज के रहने वाले युवक मुकुल वार्ष्णेय ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इनके भाई को पुलिस ने नशीला पदार्थ लगाकर एनडीपीएस में बंद करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जेल गया युवक पहले क्षेत्र के अंदर इलाका पुलिस की शह पर और कौड़िया गंज चौकी इंचार्ज दरोगा जी की बात में आकर सट्टे का कारोबार किया करता था जब युवक ने सट्टे का कारोबार बंद कर दिया तो इलाका पुलिस को युवक के द्वारा सट्टे का कारोबार बंद करना नागवार गुजरा और इलाका पुलिस युवक के पास दोबारा से सट्टे का कारोबार करने के लिए लगातार दबाव बनाती रही जब युवक ने इलाका पुलिस और थानाअध्यक्ष से साफ तौर पर सट्टे का कारोबार करने के लिए मना कर दिया इसी दौरान सट्टे का कारोबार करने वाले युवक के छोटे भाई मुकुल वार्ष्णेय सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया और पैर की हड्डी टूट गई सट्टे का कारोबार करने वाला युवक अपने भाई मुकुल वार्ष्णेय की दुकान पर बैठकर दुकान चलाने लगा तभी इलाका पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर नशीला पाउडर लगाकर एनडीपीएस में बंद कर दिया वही जेल भेजे गए युवक के पास पुलिस का वो अहम सबूत भी है जिसमें युवक को दिनेश यादव सिपाही द्वारा फोन करके थाना अकराबाद बुलाया गया और क्षेत्र के अंदर इलाका पुलिस सट्टे का कारोबार करने की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है

वही अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लड़कों द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके भाई बिट्टू वार्ष्णेय को पुलिस ने गलत तरीके से फर्जी मुकदमा लगा कर और नशीला पदार्थ दिखाते हुए एनडीपीएस में जेल भेज दिया था मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष अकराबाद और चौकी इंचार्ज कौड़ियागंज में अपने कार्यालय पर बुलाया जहां दोनों ने युवक बिट्टू वार्ष्णेय पर क्षेत्र के अंदर सट्टा किंग होने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष ने एनडीपीएस में जेल भेज दिया इस पूरे मामले पर दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुए पांच दिन के अंदर जांच कर आख्या प्रेषित करने के आदेश दे दिए गए वह इस पूरे प्रकरण में कई ऑडियो भी रिकॉर्डिंग के तौर पर वायरल हो रहे जिसमें चौकी इंचार्ज द्वारा युवक को थाने बुलाया जाता है इस पूरे ऑडियो रिकॉर्डिंग में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा