लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में साहू राठौर सम्मेलन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाग लिया. इस दौरान मृतक विवेक तिवारी हत्याकांड पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अफ़सोस जताया और बताया की ये जो घटना हुई है वो बेहद दुखद है। समाज को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी पुलिस की है अगर सुरक्षा देने वाले ही गोली चलाये …..तो समाज कैसे सुरक्षित रहेगा। वहीँ बताया की बीजेपी सरकार चलाने वाले पर ही क्रिमिनल केश दर्ज है ऐसे में पुलिस इस तरह के काम करेगी ही।
यह भी पढ़े-यह ऐसा दान है जिसमें देने वाले का कोई नुकसान नहीं होता- राज्यपाल
वहीँ बीजेपी सरकार के मंत्री खुद सवाल कर रहे है की पुलिस ने जान बूझकर इनकाउंटर कर दिया है …अखिलेश यादव ने बताया की बीजेपी …. सरकार नही चला रही है बल्कि लोगो को डरा रही है। पुलिस के पास तो कहानियां है कोई भी कहानी सुना देगी। वहीँ विवेक तिवारी हत्याकांड में समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेते हुए पीड़ित परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक मदद करनी चाहिए. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर हो रहें हैं.