लखनऊ(जनमत). राजधानी के मानकनगर थाना क्षेत्र से लिफ्ट मांग कर ड्यूटी जा रहे दरोगा प्रमोद कुमार शुक्ला की पिस्टल चोरी के मामले में पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था । जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर आकर आलाधिकारियों ने निरक्षण कर जल्द खुलासा करने की बात कही थी । वहीं लखनऊ की कमान संभाले हुए नए एसएसपी कलानिधि नैथानी को अभी समय भी नहीं हुआ था कि राजधानी में बदमाशों ने पुलिस महकमें को ललकारते हुए इस घटना को अंजाम दे दिया था । जिसके बाद से पुलिस उस बाइक सवार बदमाश को ढ़ूढ़ने में जुट गई थी ।
वहीं आपको बता दें कि राजधानी की पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में ही घटना में प्रयुक्त की गई अपाचे मोटरसाईकिल जिस का नंबर UP 32 ED 7056 है की मदद से आरोपी सलमान पारा निवासी को धर दबोचा साथ ही आरोपी के पास से दरोगा से छीनी हुई पिस्टल भी बरामद कया है । वहीं बताया जा रहा है कि एसएसपी ने प्रमोद तिवारी को लापरवाही व कर्तव्य में उदासीनता का परिचय देते हुए दरोगा प्रमोद तिवारी शुक्ला को तत्काल प्रभव से निलंबित कर आलमबाग क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं
ये भी पढ़े –