हरदोई (जनमत):- हरदोई के सवायजपुर में सराफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से सराफा व्यापारी की लूट की बाइक और जेवर व नगदी असलहे बरामद किए है।
एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बीते 6 नवंबर को सवाजपुर में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सवायजपुर पुलिस, स्वाट/एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शातिर लुटेरों के गैंग का भांडाफोड कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूटे हुये आभूषण, लूट की मोटरसाइकिल, नगदी व 02 अवैध शस्त्र बरामद कर लिए हैं।दरअसल बीते 6 नवबर को थाना सवायजपुर पर उमेश यादव निवासी ग्राम औहदपुर थाना सवायजपुर द्वारा तहरीर दी गयी थी कि समय करीब 11 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर कस्बा सवायजपुर स्थित अपनी सर्राफ की दुकान पर जाते समय ग्राम हडहा थाना सवायजपुर के निकट 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके सिर पर क्रिकेट बैट मारकर उनसे सोने-चांदी के आभूषण, कागजात, 20,000 रुपये नगदी व मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय पुलिस द्वारा वादी से तहरीर प्राप्त कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में 3 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पंजीकृत किया गया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा लूट की घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु 4 टीमों को गठित कर लगाया गया था।
एसपी ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर सवार 3 व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है जो कि ग्राम चौधरियापुर से ग्राम घोडीथर की तरफ आ रहे है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम घोड़ीथर के निकट पहुंचकर सडक किनारे आड़ में छिपकर उक्त संदिग्ध मोटरसाइकिल आने का इंतजार करने लगे।कुछ समय पश्चात सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को पूछताछ हेतु पकड लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए तीनों व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर आर्यन यादव पुत्र रावेन्द्र सिंह निवासी मेन मार्केट कस्बा व थाना हरपालपुर,कैफियात पुत्र फारुख निवासी पुराने अस्पताल के पास कस्बा व थाना हरपालपुर व अफरोज उर्फ फाइटर पुत्र मोमीन उम्र निवासी पुराने अस्पताल के पास कस्बा व थाना हरपालपुर हरदोई बताया।तीनों व्यक्तियों की जामा तलाशी में 25 जोडी पायल,2 गले की चैन,8 सेट बिछिया, 12 अदद बच्चो के खडुए, एक कमर बिछुआ एक माँग बेंदा, 1 नाक की बाली व दो नाक के फूल,एक देशी तमंचा 2 जिंदा कारतूस, एक देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व 5700 रुपये नगदी बरामद हुये।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey