पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर हुआ घायल

UP Special News

फतेहपुर/जनमत/09 जनवरी 2025। पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी के दाहिने पैर में गोली लग गई। वहीं पुलिस ने शातिर अपराधी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक यह एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ, जिले के कई थाना क्षेत्रों में 9 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
जनपद में एसपी के निर्देश पर टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले के औंग पुलिस द्वारा ग्राम करचरपुर के पास चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से बिना नम्बर प्लेट की बाइक से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया। करचरपुर से मिताई खेड़ा पुरवा जाने वाली रोड के पास फिसलकर गिर गया। अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस फोर्स पर फायरिंग करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त अमित उर्फ टेनी के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी कल्यानपुर ले जाया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा, कारतूस व 250 रुपए नगद बरामद किया है।


विजय शंकर मिश्र (एएसपी,फतेहपुर) ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी थाना औंग क्षेत्र के करचरपुर मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी उसी समय बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक आती हुई दिखाई दी संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो सवार व्यक्ति गाड़ी मोड़कर भागने लगा और भागते समय सड़क पर गिर पड़ा। अपने आप को घिरता देख वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा और पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अमित उर्फ टेनी बताया है वह एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध 9 मुकदमे दर्ज हैं।

REPORTED BY BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR