पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर असपा का “प्रदर्शन”

UP Special News

बुलंदशहर:- यूपी के बुलंदशहर में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर गाड़ी को रस्सी से खींचकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी बुलंदशहर को दिया। असपाइयो ने सरकार से पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस की कीमतों में कमी कर लोगों को राहत देने की भी मांग की।

असपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबीता गौतम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में महंगाई का विकास हुआ है।कोरोना कॉल में महंगाई जैसी बड़ी है, यह महंगाई कुछ दिनों की हो या फिर कुछ माह की हो तो बात समझ में आती है। लेकिन जब महंगाई करीब डेढ़ वर्ष से आम आदमी की कमर तोड़ने पर आमादा हो तो लोगों की बेबसी सांसे थमने लगती है। आज सब्जी, खाद्य तेल, घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल, और रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं की कीमतें बेलगाम हो गई है। ऐसे में रसोई तक का बजट बिगड़ गया है। गरीब आदमी की बात तो दूर आम आदमी का भी जीना दूभर हो गया है। लोग परेशान है कि आखिर करें तो क्या करें। उन्होंने ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए, जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी न हो, क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए ‘महंगे दिन’ हैं। केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन त्रस्त है। पिछले कुछ दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं। यह मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल पूर्व की सरकार के समय से आधी हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…