पेपर लीक मामले में सीबीआई की “कार्रवाई”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत) :-  कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधुआँ मिश्रौली गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) की टीम ने गांव में छापेमारी कर निखिल नामक छात्र को हिरासत में ले लिया | छात्र को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम उसे लेकर पडरौना कोतवाली पहुँची जहां उससे 5 घण्टे पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ लेकर चली गयी है | दरअसल UGC NET पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को यूजीसी नेट को रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी थी इसी मामले को लेकर सी बी आई कि टीम कल रात कुशीनगर पहुँची थी |

UGC NET पेपर लीक मामलें में गड़बड़ी का तार कुशीनगर से जुड़ने के अहम संकेत मिलने के बाद सीबीआइ की 4 सदस्यीय टीम कुशीनगर पहुँची थी | सी बी आई को इस मामलें में दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी जिसमे एक संदिग्ध फरार चल रहा हैं | इस मामलें में निखिल के पिता ब्रजेश सोनी बताते है कि निखिल राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी करता था लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वह लखनऊ आकर तैयारी कर रहा था सूत्रों के अनुसार निखिल का लैपटॉप और मोबाइल सीबीआई ने जप्त कर लिया है | फिलहाल इस पूरे मामले में सी बी आई कि टीम ने मीडिया कर्मियों से कोई भी जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया है |.

Report- PRADEEP KUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…