महाराजगंज (जनमत) :- वहीँ दूसरी तरफ यूपी के महाराजगंज जिले के घुघली इलाके में पैसे के विवाद में एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जानकारी के अनुसार ब्याज के पैसे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. वहीँ कहासुनी के बाद बात आगे बढ़ गई । जिसके बाद दुसरे पक्ष ने व्यक्ति पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से वार कर दिया जिसमें व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.
वहीँ घटना के बाद आननफानन में व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ इलाज़ के दौरान पीडित की मौत हो गयी. वहीँ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया है । हालाँकि पुलिस ने इस घटना के आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिए है.