हमीरपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है .जहाँ पर प्रधानमंत्री आवास योजना मेँ इतनीं बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिसकी वजह से एक परिवार को खुले आस्मां के नीचे जीवन यापन करने पर विवश होना पद रहा है. प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ तहसील के ग्राम मझगवां के दम्पति को सूचना मिली कि उसके नाम प्रधानमंत्री आवास जारी हो चुका है .जिसकी 40000 रुपए की किश्त भी खाते मेँ आ गयी .
वहीँ इस खबर के बाद पूरे परिवार मेँ खुशी क़ा माहौल था और बरसात के मौसम मेँ परिवार ने अपना कच्चा मकान गिराकर नया मकान बनवाने की तैयारी शुरू कर दी. और जब मकान की नीव तैयार हो गयी तब दूसरी किश्त के इंतज़ार के बीच सचिव द्वारा सूचना दी गयी की आप लोग पहली किश्त का पैसा वापस कर दे. यह किसी दूसरे के नाम क़ा पेसा है जो आपके खाते मेँ गलती से चला गया है. जिसके बाद पूरे परिवार मेँ मातम सा छा गया .क्युकी परिवार के पास एक ही घर था जो अब नीव के रूप में तब्दील हो गया है.
वहीँ बेघर परिवार का आरोप है की दूसरी किश्त के एवज में अधिकारीयों ने पैसे की मांग की थी जिसे न देने के चलते हमारे साथ ऐसा किया जा रहा है. फिलहाल किसान परिवार बेघर है और बारिश के मौसं के बीच खुले आसमान के नीचे गुजारा करने को मजबूर है. प्रशासन की छोटी से लापरवाही के चलते एक परिवार को अपने ही घर से बेघर होने पड़ा.