वाराणसी (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद काशीवासियों का आभार जताने के लिए आखिरकार काशी पहुच ही गएँ. वहीँ जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे पीएम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान से पहुंचे, वहीँ इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें.
आपको बता दे कि वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। पीएम मोदी ने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा और अराधना भी की है और पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद लिया बाबा का आशीर्वाद इस पीएम के आगमन पर काशीवासियों ने पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया और पीएम ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया.