मुज़फ्फरनगर(जनमत):- उत्तर प्रदेश जनपद मुज़फ्फरनगर में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि आगामी होली के त्यौहार एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बनाने एवं उसे बेचने वालों पर रखी जाए पैनी नजर तो वहीं उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि राज्य में से अराजक तत्वों की धरपकड़ तेज की जाए ,मगर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों को ताक पर रखते हुए प्रिंट रेट से ज्यादा बेची जा रही है|
सरकारी ठेकों पर शराब ,ताजा मामला तहसील बुढाना के उमरपुर अंग्रेजी ठेके का है जहां पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है वीडियो में सेल्समैन का कहना है कि ओवर रेटिंग करें या ना करें मगर पर शराब के क्वार्टर पर देने होते हैं प्रिंट रेट से 5 अतिरिक्त (ऊपर )साथ ही बताया कि ऐसा बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी ठेकों पर चल रहा है जब 5 प्रिंट रेट से अतिरिक्त ऊपर लिए जाते हैं तो 5 हमें भी चाहिए इसीलिए लिए जाते हैं|
प्रिंट रेट से 10 अतिरिक्त अब देखना यह होगा कि आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री जनपद मुजफ्फरनगर में हो रही शराब पर ओवर रेटिंग को रोकने में सफल हो पाते हैं या फिर नियमों को ताक पर रखते हुए मुजफ्फरनगर जनपद में चलता रहेगा यूं ही शराब पर ओवर रेटिंग का खेल जिसके चलते शराब के शौकीनों को उठाना पड़ रहा शराब सेल्समेनों से शराब खरीदारी के दौरान प्रिंट रेट से अतिरिक्त शुल्क का भार, विभाग की गाइडलाइन को शराब सेल्समेन लगा रहे पलीता।