लखनऊ(जनमत): उत्तर प्रदेश के जिले सोनभद्र में सामूहिक नरसंहार के बाद पीड़ितों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी को रोके जाने के बाद शुक्रवार को शुरू हुआ विरोध लगातार जारी है। प्रियंका गाँधी वाड्रा को रोके जाने के मामले में सिर्फ सोनभद्र और चुनार में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेसी राज्य सरकार के खिलाफ धरना – प्रदर्शन कर रहे है। घटना के विरोध में कांग्रेस नेता का एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी की अगुवाई में राज्यपाल रामनाईक से मिला। राजभवन में हुई मुलाक़ात में कांग्रेसी प्रतिनिधिमण्डल ने बिना शर्त प्रियंका गाँधी वाड्रा की रिहाई के साथ ही सोनभद्र नरसंहार काण्ड के पीड़ितों से मुलाक़ात करने की मांग की है।
बता दे कि प्रधान और उसके गुर्गो द्वारा सोनभद्र में 10 आदिवासियों की सामूहिक हत्या की घटना के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थी। इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू होने की बात कह उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था। साथ ही हिरासत में लेकरप्रियंका गाँधी को चुनार के गेस्ट हाउस में रक्खा गया था। इसके बावजूद प्रियंका लगातार पीड़ितों से मिलने की मांग को लेकर धरना देती रही। प्रियंका को पुलिस हिरासत में लेने की घटना के बाद सदन से लेकर पूरे प्रदेश में कॉंग्रेसियो का धरना – प्रदर्शन लगातार जारी है।