प्रेमी युगल का फंदे से लटकता मिला “शव”…

UP Special News

औरैया (जनमत) :- यूपी के औरैया जिले के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के नगला निवी गांव के दक्षिण की ओर करीब 700 मीटर की दूरी पर एक खेत की मेड़ पर खड़े कंज के पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से एक प्रेमी युगल का शव लटकता मिला।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।देखते ही देखते बात क्षेत्र में फैल गई और तेज धूप और भीषण गर्मी के बाबजूद लोगों की भारी भीड़ वहां एकत्र हो गई।पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ऐरवा कटरा थानाक्षेत्र के नगला निवी गांव निवासी सर्वेश शाक्य की 18 वर्षीय पुत्री करिश्मा रविवार रात्रि को अचानक घर से गायब हो गई।रात्रि के समय परिजन उसे पास पड़ोस के खेतों आदि में तलाश करते रहे।इसी बीच पता चला कि गांव के ही निवासी बालेश्वर कमल का 25 वर्षीय पुत्र नीलेश कमल जोकि कार ड्राइवर है भी लापता है।दोनो के परिजनों ने काफी ढूंढा लेकिन कहीं पता नहीं चला।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे करिश्मा के परिजनों ने ऐरवा कटरा पुलिस को दोनो के गायब होने की सूचना दी।हरकत में आई पुलिस ने नीलेश के मोबाइल की लोकेशन चेक की तो वह गांव के नजदीक की निकली।इसपर पुलिस ने कहा कि लड़का तो गांव के ही आस पास है।
इसपर कयास लगाए जाने लगे कि लड़की किसी और के साथ गई है। करीब आधे घंटे बाद नगला निवी निवासी रामऔतार जोकि थाने में चौकीदार है।अपने खेत की ओर गया तो वहां एक खेत की मेड़ पर खरपतवार के बीच में खड़े कंज के पेड़ पर एक युवक और युवती का शव लटके होने की सूचना दी।सूचना पाकर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई तो परिजनों ने शव की शिनाख्त नीलेश और करिश्मा के रूप में की।सूचना पाकर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह ने वीडियोग्राफी कराकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

REPORT- ARUN BAJPAYEE..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…