प्रतापगढ़(जनमत):- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने भ्रस्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस कप्तान ने यह सख्ती दो दबंग भ्रस्ट पुलिस कर्मियों की करतूत सामने आने के बाद की है। दरअसल बाघराय थाने में तैनात दो सिपाही हरिचन्द्र और गुरुवेंद्र सिंह ने थाने में आये दलित फरियादी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के साथ ही उनसे मारपीट कर दलित फरियादी का मोबाइल भी लूट लिया था।
इस मामले में दोनों पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों की जाँच हुई तो आरोप सही पाए गए। आरोप साबित होने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ बाघराय थाने में लूट, मारपीट और अनुसूचित जाति / जनजाति अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस की गिरती साख को बचाने के लिए पुलिस कप्तान ने भ्रस्ट और दबंग पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्ती शुरू की है। ऐसे पुलिस कर्मी जो फरियादियो को किसी भी तरह टॉर्चर करेंगे वह पुलिस कर्मी अब सीधा जेल जायेंगे।
Posted By:- Vikash Gupta