एटा(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले एटा में फर्जी वसीयत करने के मामले में तत्कालीन दो तहसीलदार समेत 19 पर एफ आई आर दर्ज, एटा के तहसील जलेसर के थाना अवागढ़ क्षेत्र का है, तत्कालीन तहसीलदार न्यायिक कानून गो लेखपाल राजस्व निरीक्षक सहित 19 लोगों ने एक महिला के वसीयत फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के नाम कर दी थी, जिस पर विजिलेंस टीम की जांच के दौरान दो तहसीलदार सहित 19 लोगों पर एफ आई पीड़िता की शिकायत पर शासन ने जांच विजिलेंस लखनऊ को सौंप दी थी जांच में आरोप सिद्ध होने पर विजिलेंस इंस्पेक्टर ओमवीर गुप्ता ने सभी पर मुकदमा दर्ज कराया है ।
अवागढ़ के चरम पुरा अड्डा (नगला ब्लॉक) निवासी लॉन्ग श्री पत्नी ओमप्रकाश के पिता शोभाराम को 1975 में सरकार ने 16 बीघा जमीन का पट्टा आवंटित किया था, पिता की मौत के बाद 8 मई 1999 को जमीन लॉन्ग श्री के नाम वसीयत के रूप में दर्ज हो गई, वर्ष 2014 तक उनका इस जमीन पर कब्जा रहा, इस दौरान रंगवीर सिंह और रघुवीर सिंह जावित्री देवी पत्नी शोभाराम निवासी गंगानगर शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद में तत्कालीन तहसीलदार जलेसर लालता प्रसाद तहसीलदार न्यायिक सर्वरीस मिश्र ने भूमाफिया उससे मिलकर फर्जी राशन कार्ड और वोटर आईडी के जरिए 14 फरवरी 2014 को जमीन अपने नाम करा ली, तब लॉन्ग श्री ने शिकायत डीएम और शासन में की की थी शासन ने जांच 28 अप्रैल 2017 को निरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान आगरा ओमबीर गुप्ता को दी गई, जांच के बाद 27 सितंबर 2019 को एफआइआर के आदेश हुए, फर्जी वसीयत की शिकायत करने वाली लॉन्ग श्री के पिता और आरोपी रंग वीर के पिता का नाम एक ही था, इसी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने गाटा संख्या 940 और 301 का 840 की जमीन को फर्जी तरीके से मिलकर अपने नाम करा लिया इसमें फर्जी कागजात तैयार करने में भूमाफिया चीन खान और हसीन खान पुत्र शरीफ का निवासी मोहनपुर थाना अवागढ़ का भी सहयोग रहा है इन सभी ने मिलकर लॉन्ग श्री के नाम वसीयत का फर्जी कागज तैयार कर जमीन रंगवीर के नाम करा दी
विजिलेंस की जांच पूरी होने के बाद तत्कालीन तहसीलदार लालता प्रसाद न्यायिक तहसीलदार सर्वरीस मिश्र, कानूनगो अशोक बाबू, लेखपाल रामशंकर शाक्य, राजस्व निरीक्षक बालेश्वर, पंकज कुमार जैन लिपिक पालिकाकर्मी, मोहम्मद सलीम, लेखपाल कृपाल सिंह यादव, सभासद मोहम्मद अफजल फारुकी, जावित्री देवी, कमल सिंह, चीन, हसीन खां, राजेश, सुधीर, विमल, राजेंद्र, किशन और देवेंद्र इन सभी आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर जलेसर थाने में दर्ज करा दी गई है।