फर्जी शिक्षकों की “नौकरी” पर चला प्रशासन का “हंटर”…

UP Special News

एटा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के एटा जिले में “शिक्षा के मंदिर” में तैनात फर्जी शिक्षकों पर सेवा समाप्ति की गाज गिरी है. जानकारी के मुताबिक एसआईटी की जांच में फर्जी शिक्षकों पर जमकर हंटर चला और जांच के बाद 116 शिक्षकों की सेवा समाप्त समाप्त कर दी गयी. बताया जा रहा है कि अंक तालिका में फेरबदल और फर्जी दस्तावेज के आधार पर कुछ शिक्षक नौकरी कर रहे थे. वहीँ बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही में जिन शिक्षकों की सेवा समाप्त हुई है उनके खिलाफ  एफ आई आर दर्ज करते हुए वेतन की रिकवरी भी की जाएगी. वहीँ इस मामले में एटा जनपद के अलग-अलग विकासखंड में फर्जी शिक्षक पढ़ा रहे थे जिसमें सबसे ज्यादा अलीगंज ब्लॉक में 23 शिक्षक स्कूल में पढ़ा रहे थे.

वहीँ इस प्रकरण पर एसआईटी जांच के दौरान शिक्षकों के अंक मेल नहीं खा रहे थे और  इनकी B.Ed की डिग्रियां भी फर्जी पाई गई थी. जिसके बाद इन फर्जी शिक्षकों  की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. वहीँ इस मामले में बीएसए ने जानकारी दी कि इस कार्यवाही के द्वारा 116 शिक्षको की सेवा समाप्त की गयी है और वेतन रिकवरी की कार्यवाही की जा रही है.

Posted By :- Ankush Pal