लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्पन्न हुई कैबिनेट की बैठक में फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद मंडल का नाम प्रयागराज मंडल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही बनारस के राजघाट पुल पर हुए हादसे में आई न्यायिक अयोग की रिपोर्ट को सदन में रखने पर भी सहमति बन गई। इसके साथ ही अब वित्तविहीन शिक्षकों को भी सीएम अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़े-सदी के महानायक ने हैरान करने वाली बात कही….
वहीँ इसके अलावा कई अन्य मुद्दों को भी कैबिनेट की मंजूरी दी गई। वहीँ इसका फायदा प्रदेश भर के लगभग बीस हज़ार स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को मिलेगा। इसके लिए सरकार ने शिक्षकों के लिए कम से कम 15 वर्ष की नियमित सेवा और प्रधानाचार्य के लिए कम से कम 20 वर्ष की नियमित सेवा की अर्हता रखी है। 18 मंडलों से एक-एक शिक्षक को 25 दिसंबर को अटल जयंती के अवसर पर 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने आज सम्पन्न हुई बैठक में मक्का की एमएसपी 1700 रुपए तय कर दी।