कौशांबी/जनमत। लोकसभा चुनाव को देखते हुए एफएसटी की टीम चेकिंग अभियान चला रही है। रविवार को एफएसटी टीम सैनी चौराहा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बजरंगदल के प्रान्त संयोजन की गाड़ी को भी चेक किया गया। आरोप है कि वाहन चेक करने के बाद टीम द्वारा उनकी भी लताशी ली जाने लगी। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जमकर नोखझोक हुई। एक दूसरे को धमकी तक दी गयी। हालांकि एसडीएम सिराथू मौके पर पहुच कर मामला शान्त कराया।
बताया जा रहा है कि एफएसटी टीम सैनी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बजरंगदल के प्रांत संयोजक सत्य प्रकाश पहुचे। अभिषेक पाठक ने बताया कि झारखंड से दुर्गा वाहनी की महिला कार्यकर्ती पैदल पद यात्रा कर मथुरा जा रही थी। उनके लिए खाना पानी की व्यवस्था के लिए हम लोग यहां पर खड़े थे। अजय कुमार मजिस्ट्रेट साहब यहां पर खड़े थे, लेकिन उन्होंने कुछ नही बोला। जब बहने आयी तो अचानक से आए और बोलने लगे कि गाड़ी चेक कराओ। हम लोग अपनी गाड़ी चेक कराने लगे, इसके बाद हम लोगो की जेबे चेक करने लगे। हमने कहा भाई साहब आप को अधिकार नही है जेब चेक करने की, तो गाली देते हुए कहा कि गाड़ी तुम्हारी सीज कर देंगे। हम लोगो ने उच्य अधिकारियों से बात कराना चाहा तो इन्होंने कहा कि जा कर योगी से बात कर लो, वो भी मेरा कुछ नही बिगड़ सकते है। इसी बात को लेकर एफएसटी टीम और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं में जमकर नोखझोक हुई। घंटो हंगामा होता रहा। इतना ही नही कार्यकर्ताओ ने 2 मिनट में औकात दिखाने की धमकी तक दे डाली। हालांकि इसकी जानकारी मिलने पर सिराथू एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव सैनी कोतवाली पहुच कर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया।
REPORT BY – RAHUL BHATT
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR