अमेठी/जनमत। मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय भगवान, जय हनुमान… और कलयुग में एक हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना के जैसे भक्तिमय गीतों के साथ जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर समूचा जनपद बजरंगबली की पूजा अर्चना में डूबा रहा। कस्बे से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भंडारे की धूम रही। हनुमान जी की कृपा पाने के लिये सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ और फिर हवन-पूजन के साथ भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार तीसरे बड़े मंगलवार को जिले में महाबली बजरंगबली के प्रति आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मार्केट के चौराहा- चौराहा, गली-गलियारों एवं मुहल्लों में भंडारा हुआ। कोई शरबत बांट रहा था तो कोई दही की लस्सी, कोई पूरी-सब्जी या छोला-चावल वितरित कर रहा था। सरकारी कार्यालय परिसरों में भी भंडारे हुए। बड़े मंगलवार के अवसर पर तहसील परिसर मुसाफिरखाना में अधिवक्ताओं ने दही की लस्सी का वितरण किया। वादकारियों सहित तहसील आने-जाने वाले व आस पास के लोगों ने लस्सी का खूब लुफ्त उठाया। तहसील रोड पर शरबत वितरण किया गया। कस्बा स्थित एसबीआईसीटी कम्प्यूटर्स शिक्षण संस्थान के निकट छोले व शरबत बांटा गया। वही श्री बालाजी गीता प्रेस एवं पूजन भंडार मुसाफ़िरखाना के पास सुंदरकांड का आयोजन कर हवन पूजन का आयोजन कर पूरी सब्जी व बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया। यहां राजकुमार सिंह, लव कुश पांडेय, अतुल सिंह, विनय सिंह रंजीत मौर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।
REPORTED BY – RAM MISHRA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR