बस्ती में बसपा ने किया बड़ा “उलटफेर”…

UP Special News

बस्ती (जनमत) :-    प्रदेश की सियासत में नित नए रंग देखने को मिल जातें है और राजनीती में बाजी पलटते देर नहीं लगती, इसी कड़ी में    नामांकन के आखिरी दिन 7 मई को जिले में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। बसपा से घोषित उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र के टिकट कटने की अचानक खबर तैरने लगी। इससे सियासी गणितज्ञों की उलझन बढ़ गई। कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर से लेकर सोशल मीडिया तक बसपा प्रत्याशी के टिकट कटने की चर्चाएं आम हो गई।इसी बीच नामांकन के आखिरी लम्हों में लगभग 2.30 बजे बसपा के नए प्रत्याशी के रूप में लवकुश पटेल अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में दाखिल हो गए।

इसी के साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो के पत्रक के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और बसपा के अधिकृत प्रत्याशी होने का दावा किया। नामांकन से 15 दिन पहले जिले का राजनीतिक तापमान तब चढ़ा जब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने पार्टी को अलविदा कहकर बसपा का दामन थाम लिया था। उन्हें बसपा की ओर से बस्ती संसदीय सीट से उम्मीदवार भी घोषित किया गया। वहीँ अचानक प्रत्याशी बदलने को लेकर हर कोई वास्तव में हैरान नज़र आया.

PUBLISHED BY: ANKUSH PAL..