बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दुओं में भारी आक्रोश

UP Special News

लखीमपुर खीरी/जनमत/09 दिसम्बर 2024। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में हिंदुओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी की अगर बात की जाए तो लखीमपुर खीरी में भी जगह-जगह हिंदू संगठन एक जगह पर एकत्रित होकर बांग्लादेश सरकार का विरोध कर रहे हैं और बग्लादेश सरकार का पुतला भी फूंक रहे हैं एवं इसके साथ-साथ भारत सरकार को बांग्लादेश पर दबाव बनाने की मांग कर रहे हैं। हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार व अन्याय को रोकने के लिए भारत सरकार कोई ठोस कदम उठाए ताकि वहां पर जो हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है उस पर लगाम लगाया जा सके। इसको लेकर तमाम हिंदू संगठन के लोग अलग-अलग तरीके से महामहिम को डीएम के माध्यम से संबोधित ज्ञापन सौंप रहे हैं। हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी का कहना है कि भारत में हिंदुओं की सरकार है लेकिन अभी तक हिंदुओं के हित में एक भी कार्य नहीं हुये है और न हीं हिन्दुओं के पक्ष में बांग्लादेश के खिलाफ कोई कदम उढ़ाया गया है।

REPORTED BY LOKENDRA PRATAP SINGH

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR