बाबा अमरनाथ धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ “रवाना”…

UP Special News

औरैया (जनमत) :-  औरैया   शहर के बीच स्थित फूलमती मंदिर औरैया से 108 व्यापारियों, गणमान्य बंधुओं व माताओं का बाबा अमरनाथ जी के दर्शनों का जत्था चंदन, अंग वस्त्र, प्रसाद व पुष्प वर्षा के साथ रवाना किया गया, समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद, औरैया के अध्यक्ष मा. अनूप गुप्ता मौजूद रहे, उन्होंने भक्तों का अभिनंदन करते हुए हरी झंडी दिखाकर फूलमती मंदिर से श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ धाम के लिए रवाना किया, बैंड बाजों की धुन पर बाबा के भक्त जय भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर, बाबा बर्फानी की जय का उद्घोष करते हुए मंत्रमुग्ध होकर झूमकर नाच रहे थे, श्रद्धालुओं द्वारा बाबा के प्रति समर्पित भावना की आस्था का सैलाब अपार श्रद्धा व उमंग को देखकर समिति के सदस्य श्रद्धालुओं पर पुष्पों की वर्षा कर रहे थे.

अभिनंदन कार्यक्रम में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि बाबा अमरनाथ गुफा तीर्थ यात्रा जो कि लगभग 5000 वर्ष प्राचीन है, भगवान शिव की तीसरी आंख ने एक आग का गोला छोड़ा जो एक पहाड़ी से टकराया और एक गहरी खाई बन गई जिसे अब अमरनाथ गुफा के रूप में जाना जाता है, गुफा समुद्र तल से लगभग 13600 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं.

बाबा अमरनाथ धाम भगवान शिव के प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक स्थानों में से एक है, अमरनाथ में स्थित पवित्र गुफा में भगवान भोलेनाथ एक शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं, बर्फ से शिवलिंग बनने के कारण उन्हें बाबा बर्फानी के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर भगवान शिव ने मां पार्वती को अमृत्व मंत्र का रहस्य बताया था व कई वर्षों तक यहां गुफा में रहकर तपस्या की थी, यहां की प्रमुख विशेषता पवित्र गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्मित होना है.

REPORT- ARUN BAJPAYEE…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…