लखनऊ (जनमत) : जहाँ प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहीँ हालत दिन प्रतिदिन बद से बत्तर होते जा रहें हैं. सबसे ज्यादा खराब हालत प्रदेश के पूर्वांचल भाग का हैं जहाँ पर बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत बन गएँ हैं वहीँ ऐसी ही स्थिति राजधानी लखनऊ की भी हैं जहाँ पर पिछले तीन दिनों से हो रहीं बारिश ने जहाँ एक और प्रशसन की तैयारियों की पोल खोल दी हैं वहीं राज्य के कई भागो में हालत बाढ़ जैसे बन गएँ हैं.
जहाँ एक और बारिश की वजह से रेल एवं सड़क यातायात पर भी इसका असर पड़ा है। इस बीच पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई जगहों पर पानी रिहायाशी इलाकों में जाने के कारण जनजीवन अस्त वस्त हो गया हैं.उप्र मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार दिन में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी और तापमान में गिरावट भी आएगी।