गोरखपुर (जनमत) :- 14 नवम्बर 2024 को कैम्पियरगंज स्थित जागरण पब्लिक स्कूल में बाल दिवस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक शिवम मातनहेलिया मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदुपरान्त पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया।
शिवम मातनहेलिया संबोधित करते हुये कहा कि क्षेत्र में गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिये जागरण परिवार की सराहना की तथा कहा कि जागरण परिवार कैम्पियरगंज की जनता के लिये सदैव उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी नये कीर्तिमान गढ़ता रहेगा।संस्था के क्रीड़ांगण में आज बच्चों के लिये खेल के तमाम आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक लघु बालोद्यान (Isle of Fun) का उद्घाटन भी किया गया। विद्यालय के अभिभावको द्वारा ही इस बालोद्यान का उद्घाटन भी किया गया। प्रधनाचार्य श्री संजय सिंह ने भी सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आज आधुनिक जीवनशैली में बच्चों को खेल कूद से जोड़ना अतिआवश्यक है। सीबीएसई बोर्ड के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुये संस्था बच्चों के खेलकूद तथा शारीरिक परिश्रम से जुड़े कार्यशालाओं का आयोजन करते रहने के लिये कृतसंकल्प है।
विद्यालय के निदेशक शिवम मातनहेलिया जी ने कहा कि जागरण पब्लिक स्कूल कैम्पियरगंज के लोगों की शिक्षा के विकास के उद्देश्य के साथ निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समुचित विकास करने के लिये विद्यालय परिवार संकल्पबद्ध है तथा नित्य नयी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता रहेगा।प्रस्तुत कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का प्रयास काफी सराहनीय रहा।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…