फर्रुखाबाद (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बाढ़ के लिए प्रशासनिक तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया. जिले के स्थानों पर मॉक ड्रिल के जरिये बाढ़ राहत कार्यों के लिए बनी रेस्क्यू टीमों ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया और आत्मविश्वास के साथ तैयारी पूरी की. बाढ़ से निपटने में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने दम- खम का प्रदर्शन किया। वहीँ इस दौरान पांचाल घाट पर दुर्वाषा ऋषि आश्रम के सामने गंगा में डूबते हुए एक युवक को बचाने के लिए दो गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और उसे निकालकर बाहर लाये। बाहर लगे चिकित्सा कैम्प में डा. के नेतृत्व वाली टीम ने डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया।
साथ ही आवश्यक हिदायतों के साथ एम्बुलेंस लोहिया अस्पताल के लिए रवाना कि गयी . इससे पहले जिलाधिकारी ने तीन रेस्क्यू टीमों को मॉक ड्रिल के लिए रवाना किया। वहीँ इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि तीन स्थानों पांचाल घाट, अहलादपुर भटौली और ऊगरपुर में मॉक ड्रिल कि गयी. इसमें बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और बाढ़ के पानी में डूबते व्यक्ति को निकालने …. और उसे अस्पताल भेजने के काम को प्रदर्शित करके तैयारियों की बानगी ली गयी