फतेहपुर (जनमत ) :-खबर उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर से है | जहाँ संयुक्त संघर्ष समिति की अगुआई में बिजलीकर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला ,यह जुलूस ऊर्जामंत्री के साथ हुए समझौते को लागू न करने के विरोध में निकाला गया | मशाल जुलूस, 14 सूत्रीय मांग न पूरी करने करने पर आंदोलन की धमकी दी | मांग न पूरी होने पर 15 मार्च को कार्य बहिष्कार किया जाएगा |
विवेक माथुर( संघर्ष समिति सह संयोजक) ने बताया की प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पावर कॉपरेशन के बीच हुए समझौता हुआ था लेकिन आज प्रदेश सरकार और पावर कॉर्परेशन के अधिकारी उस समझोते से मुकर रहे हैं | जिसके विरोध में आज मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है |
हमारी मुख्य मांग है की पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाए,संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए,निजीकरण को बंद किया जाए और जो कैशलैस इलाज की व्यवस्था है उसे चालू किया जाए और कर्मचारियों पर मानसिक आर्थिक शोषण किया जा रहा है उसे बंद किया जाए अन्यथा 15 अप्रैल से अनवरत हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।