हरदोई:- हरदोई के सण्डीला इलाक़े में बिजली चोरी पकड़ने गयी विद्युत विभाग की टीम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे लाइन मैन को चोट लगी है। इस दौरान वीडियो बना रहे लाइन मैन का मोबाइल भी छीन लिया गया और तोड़ दिया गया। दरअसल सण्डीला विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजेश गौतम अपनी टीम के साथ रहमान खेड़ा फीडर से संचालित ककराली गांव में विद्युत चेकिंग अभियान पर गए थे। गांव के राकेश पांडेय के मकान पर पहुंचे तो राकेश केबिल दिखाने लाइन मैन विनीत को साथ में लेकर छत पर चला गया। जहां पर मीटर से अलग कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। कटिया पकड़े जाते ही राकेश सहित एक महिला और एक पुरुष डंडा लेकर लाइन मैन को पीटने लगे। नीचे खड़े अवर अभियंता और टीम के बाकी सदस्य राकेश से लाइनमैन को छोड़ने को कहने लगे। मगर तीनों लोग जेई से भी गाली गलौज करते हुए लाइन मैन को अकेला पाकर पीटते रहे।
इस दौरान कटिया का वीडियो बना रहे विनीत का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। दूसरे तकनीकी सहायक सुबोध कुमार का मोबाइल छीन लिया।वहीँ मारपीट की घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद टीम ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है और मामले में विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
PostedBy:- Ankush Pal,
Reported By:- Sunil Kumar.