लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने सौभाग्य योजना के तहत किये गए कार्यो की सराहना की है. आपको बता दे की प्रदेश में शौभाग्य योजना के तहत एक साल के अन्दर ही 97 लाख बिजली कनेक्शन दिए गएँ हैं, जो अपने आप में एक बेहतरीन रिकॉर्ड है. यह देश में बिजली कनेक्शन दिए जाने का अब का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीँ इससे उत्साहित होकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा ने इस क्षेत्र में किये गएँ योगदान के लिए एम्० डी० मध्यांचल संजय गोयल सहित अन्य अधिकारीयों और कर्मचारियों को सम्मानित किया…
वहीँ इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बताया की आज़ाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ है की उत्तर प्रदेश में एक लाख इक्कीस हज़ार मजरों में बिजली पहुची है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वहीँ इसके लिए लाइनमैन से लेकर विद्युत् विभाग के चेयरमैन तक की सराहना करनी चाहिए, जिनकी लगन और सहयोग से ये असंभव कार्य संभव हो पाया है…