सीतापुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना संदना क्षेत्र में फर्जी क्लीनिक को लेकर खबर प्रकाशित की गयी थी।जिसमे डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में गैर डिग्री धारक मरीजो का इलाज़ करते हुए पाये गए थे. इस मामले को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष उठाया गया था. जिसके बाद इस प्रकरण में सी एच् सी अधीक्षक मछरेहटा को जांच का आदेश दिया गया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित भी किया गया. । वहीँ जांच के दौरान शीतला देवी नर्सिग होम में नियमो की अनदेखी सामने आयी है ….नर्सिंग होम में पैरा मेडिकल नही है,जेनम ,एनएम व वार्डबॉय भी मौके पर मौजूद नहीं मिले और दो ऑक्सीजन सिलेण्डर भी बिना लाइसेन्स के मिले हैं.
वहीँ चेकिंग के दौरान कुछ मरीज़ मिले जिनका इलाज गैर डिग्री धारक व्यक्तियों के द्वारा किया जा रहा था ।नर्सिंग का रजिस्टेशन जिस ब्यकित के नाम से है वो भी मौके पर मौजूद नहीं था।इसी के साथ ही कई अनियमितता भी मिली हैं. जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मरीजो को मछरेहटा सीएचसी में शिफ्ट करा दिया और नियमो के विरुद्ध चल रहें नर्सिंग होम को ताला लगा दिया गया. साथ ही इस आशय से एक नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इस माँमले में सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि नर्सिंग होम को तीन दिन का नोटिस देकर ताला लगा दिया गया है नोटिस की प्रतिलिपि जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उपजिलाधिकारी मिश्रिख को भेज दी गयी है अगर नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं आया तो नर्सिंग होम को सीज कर दिया जाएगा।