लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सुशोभित अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर …. आज देश उन्हें नमन कर रहा है। राजधानी के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डिप्टी सीएम के साथ अन्य मंत्रिगन भी मौजूद रहें. , पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यो का बखान किया और बताया की अटल जी ने सुशासन की नींव रखी थी और देश के लिए बेहतरीन काम किया था। पूर्व प्रधानमंत्री के कारन ही देश इतनी तेजी से उत्थान कर सका.
यह भी पढ़े- आधी रात को “ईश्वर के पुत्र” ने लिया जन्म …
अटल जी का यूपी से अटूट सम्बंध रहा। वहीँ बताया की लोकभवन में आज जहां अटल जी की फोटो पर…. पुष्पांजलि दी गई है वहां 21 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का फैसला हुआ है। वहीँ गृह मंत्री ने बताया कि देश के साथ प्रदेश का हर व्यक्ति अटल जी के व्यक्तित्व से परिचित था। देश ने कारगिल युद्ध को उनके कुशल नेतृत्व में जीता था। अटलजी जैसा राजनेता न कोई था और ना ही कोई होगा।